श्रीमान् वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय,
बेसिक शिक्षा अधिकारी,
खण्ड शिक्षा अधिकारी,
ब्लाक- ……………. , …………….. ।
विषय-नवीन राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ न लेने के सम्बन्ध में महोदय,
सादर अनुरोध करना है कि प्रार्थी नवीन राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ नहीं लेना चाहता क्योंकि इस योजना का प्रबन्धन जोखिम पूर्ण प्रक्रिया एवं बाजार के अधीन है। प्रार्थी इस योजना में अपनी अंशदान की कटौती नहीं कराना चाहता है।
अस्तु श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्रार्थी के वेतन से एन०पी०एस०की कटौती न करने की कृपा करें। यदि शपथी के शपथ पत्र के बाद भी कटौती की गयी तो प्रार्थी माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।